ऊसराहार, इटावा। खेत पर काम कर रहे किसान को सांड ने खदेड़ कर घायल कर दिया किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। सरकार के लाख निर्देश के बाद भी गौवंसी गौशाला मे नही पहुच पा रहे हैं ऊसराहार सरसईनावर समथर ताखा भरतिया मे अभी भी सैकडों गौवंसी छुट्टा घूम रहे हैं और किसानो की फसलो को नुकसान पहुचा रहे हैं लगातार निर्देश के बाद भी इन गौवंसी को गौशाला मे पहुचाने के लिए प्रशासन गंभीर नही है ताखा क्षेत्र मे रात दिन किसानो को खेतों पर रखबाली करनी पड रही है जगह जगह गौवंसी किसानो पर हमला कर उन्हे घायल भी कर रहे हैं सोमवार को ताखा मे एक किसान ने सांड के हमले में घायल होने के बाद दम तोड दिया।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के कछपुरा सरसईनावर निवासी रूपलाल पुत्र बनवारीलाल 61 वर्ष अपने खेतों पर 16 जून को काम कर रहा था इसी दौरान खेत मे सांड घुस गया किसान ने सांड को खेत से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सांड ने किसान पर हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया परिजन उसी दिन से रूपलाल का इलाज करा रहे थे लेकिन उन्हे कोई आराम नही हुआ और सोमवार को उनकी घर पर ही मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया किसान को खेत मे सांड ने हमला कर घायल कर दिया था इलाज के दौरान उनकी घर पर ही मौत हो गई।