शातिर अपराधी अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ रायबरेली 

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्त जयसिंह पुत्र रामसिंह निवासी गुम्दापुर मजरे भीरा गोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली को 01 अदद तमन्चा 315 बोर ,01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित थाना क्षेत्र के नाला पुलिया ग्राम भीरा गोविन्दपुर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना खीरों पर मुकदमा अपराध संख्या-587/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

जयसिंह पुत्र रामसिंह निवासी गुम्दापुर मजरे भीरा गोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली ।

अपराधिक इतिहास अभियुक्त जयसिंह-

1-मु0अ0सं0-24/2022 धारा-457/380/411 भादवि0 थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली ।

2-मु0अ0सं0-113/2022 धारा-457/380/411 भादवि0 थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली ।

3-मु0अ0सं0-23/2022 धारा-457/380/411 भादवि0 थाना भदोखर जनपद रायबरेली ।

4-मु0अ0सं0-35/2022 धारा-457/380/411 भादवि0 थाना भदोखर जनपद रायबरेली ।

5-मु0अ0सं0-90/2022 धारा-379/411 भादवि0 थाना भदोखर जनपद रायबरेली ।

6-मु0अ0सं0-271/2022 धारा 2/3 (क) यू0पी0 गैंग0 एक्ट थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली ।

7-मु0अ0सं0-587/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना लालगंज जनपद रायबरेली ।

*बरामदगी-*

01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह थाना लालगंज जनपद रायबरेली ।

2- उ0नि0 श्री मनोज कुमार यादव चौ0प्र0 नरपतगंज थाना लालगंज जनपद रायबरेली ।

3- आरश्री श्री अंकित कुमार थाना लालगंज जनपद रायबरेली ।

4- आरश्री श्री राहुल कुमार थाना लालगंज जनपद रायबरेली

Related Articles

Back to top button