साइबर अपराध को रोकने के दृष्टिकोण से रायबरेली पुलिस द्वारा की गयी अपील
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली दिनाँक 07 अक्टूबर 2022
क्या करें
1.सबसे पहले आप किसी भी बेबसाइट के URL को चेक करें कि वो https से शुरू हो रहा है या नहीं,जिसमें “S” यह दर्शाता है कि ये वेबसाइट एक सिक्योर कनेक्शन से कनेक्टेड है।
2.पासवर्ड बनाने से पहले ये ध्यान रखें कि वो यूनिक और कठिन हों । हर आनलाइन अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें।
3. पासवर्ड में अपर केस, लोअर केस, नम्बर और स्पेशल कैरेक्टर का combination रखें।
4. कम से कम 45 दिन में अपना पासवर्ड जरूर बदलें।
5. जहां उपलब्ध हो वहां मल्टीफैक्टर आथेन्टीकेशन का प्रयोग करें।
6. अपने प्राइमरी ई-मेल अड्रेस का कभी सोशल मीडिया साइट्स के लिए इस्तेमाल न करें।
7. सोशल मीडिया साइट्स के लिए सेकेंडरी ई-मेल अड्रेस बनाकर रखें।
8. अगर, कोई अकाउंट आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे डिलीट कर दें।
9. किसी भी फ्री साफ्टवेयर की डाउनलोड करने से पहले साफ्टवेयर और वेबसाइट होस्टिंग का पता लगा लें, ध्यान रखें कि साफ्टवेयर पब्लिश करने वाले वेबसाइट का कनेक्शन सिक्योर हो।
10. हमेशा प्रमाणिक व लाइसेंस वाले साफ्टवेयर का ही प्रयोग करें ।
11. आनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आपने URL को मैनुअली टाइप किया हो ।
12. अज्ञात ई-मेल में आये किसी भी अटैचमेन्ट को डाउनलोड करने से बचें ।
13. अपने जरूरी फाइल्स का रेग्युलर बैकअप लेते रहें । ऐसा करने से किसी भी रेनसमवेयर के अटैक से बचा जा सकता है ।
14. आप अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स को हमेशा एक्सटर्नल ड्राइव में बैक-अप लें ।
15. जब आप अपना आफिस छोड़ें तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप का कम्प्यूटर सही तरीके से बन्द हो गया है या नहीं ।
16. जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें तो इस बात का ध्यान रखें कि वह official ऐप स्टोर हो (जैसे- गूगल प्ले स्टोर व एप्पल के लिए App store)
*क्या ना करें*
1.अपनी किसी भी जानकारी को पब्लिक प्लेटफार्म जैसे कि सोशल मीडिया पर शेयर न करें ।
2. ब्राउजर में सोशल मीडिया या फिर किसी भी अकाउंट में लाँगइन करते समय keep me-login या Remember me के चेक न करें।
3. सोशल मीडिया साइट्स के लिए आफिशियल ई-मेल का इस्तेमाल न करें।
4. अपनी जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नम्बर आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनाने में न करें।
5. एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं वेबसाइट और ऐप में न करें ।
6. किसी भी पापुलर ऐड को रिस्पान्ड न करें ।
7. किसी भी असुरक्षित और फेक वेबसाइट को विजिट करने से बचें ।
8. काम होने के बाद अपने आनलाइन अकाउंट्स को हमेशा log-out करें ।
9. ईमेल अटैचमेंट के जरिए आप किसी भी साफ्टवेयर को अपने pc में इंस्टाल न करें ।
10. अपने क्रेडिट कार्ड या डेविट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करें ।
11. अपने निजी और बैकिंग डिटेल्स को किसी के साथ फोन या ई-मेल या फिस SMS के जरिए शेयर न करें ।
12. कभी भी किसी भी प्रकार की ओटीपी भूलकर किसी के साथ शेयर न करें ।
13. फ्री वाई-फाई व असुरक्षित वाई फाई का इस्तेमाल करने से बचें तथा शापिंग और बैंकिंग के लिए इसका इस्तेमाल कभी न करें ।
14. किसी अन्जान व्यक्ति के कहने पर किसी भी रिमोट एक्सेस ऐप (Team viewer ,any desk, ammi admin आदि) का प्रयोग न करें ।
15. किसी भी संदेश के माध्यम से प्राप्त अनजान लिंक पर क्लिक न करें ।
16. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्तियों से प्राप्त फ्रैंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें ।
17. अनजान व्यक्तियों से प्राप्त वीडियो काल रिसीव न करें ।
18. कभी भी बैंक अकाउंट को ई-मेल या मैसेज में मिले लिंक के जरिए ओपन न करें ।