जनपद इटावा अपर जिलाधिकारी इटावा श्री अभिनव रंजन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा श्री अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में कस्बा इकदिल के मोहल्ला ठेर में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच पिछले 50 वर्षों से रास्ते की माँग को लेकर चल रहे विवाद को दोनों पक्षों की सहमति से
जनपद इटावा
अपर जिलाधिकारी इटावा श्री अभिनव रंजन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा श्री अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में कस्बा इकदिल के मोहल्ला ठेर में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच पिछले 50 वर्षों से रास्ते की माँग को लेकर चल रहे विवाद को दोनों पक्षों की सहमति स सुलझाया गया ।
पिछले 50 वर्षों से थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत कस्बा इकदिल के मोहल्ला ठेर मे हिन्दु एवं मुस्लिम पक्ष में इकदिल गाजी खां बाबा की मजार के बराबर से शिवलिंग के चबुतरे से रास्ते की मांग* को लेकर विवाद चल रहा था । उक्त विवाद को सुलझाने एवं आपसी सौहर्द को बढ़ाने के लिये जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना इकदिल पर श्रीमान अपर जिलाधिकारी इटावा, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, श्रीमान उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में उक्त प्रकरण में दोनों पक्षकारों के लोगो को बुला कर बातचीत कर आपसी समझौता कराया गया एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिये दोनों पक्षों को जागरूक किया गया जिससे की जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे एवं आपसी भाईचारे से सभी एक दूसरे के साथ प्रेम भाव के साथ निवास करें । दोनों पक्षकार आपसी समझोते से सहमत है एवं भविष्य में किसी भी प्रकार के कोई मनमुटाव न करें इस सम्बन्ध में उपस्थित सभी व्यक्तियों को जागरूक किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल उपस्थित रहे ।