सचिव तथा प्रधान पुत्र सहित दो अज्ञात लोगों द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी

जेब में पड़े ₹30000 भी छुङाये

बकेवर इटावा। महेवा विकासखंड की ग्राम पंचायत विधि पुरा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पंचायत घर में पूर्व में कराए गए प्रधान द्वारा विकास कार्य के भुगतान की मांग को लेकर पहुंचा। पहले से ही पंचायत घर में मौजूद सचिव तथा प्रधान पुत्र सहित दो अज्ञात लोगों द्वारा भुगतान की बात को लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर जेब में पड़े ₹30000 छुङाये ।

इस घटना के संबंध में पूर्व प्रधान राम गोविंद तिवारी निवासी ग्राम बसैयाहार थाना लवेदी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये‌ प्रार्थना पत्र में बताया कि‌ 2016 से 2020 तक के प्रधान कार्यकाल में कई विकास कार्य कराए गए थे। जिसमें समय रहते कुछ भुगतान नहीं हो पाया था। भुगतान कराने हेतु पूर्व प्रधान द्वारा प्रधान प्रतिनिधि से भुगतान को लेकर पंचायत घर जाने की बात कही। जिस पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि 01-10-2022 को शाम 6 बजे विधि पुरा पंचायत घर पहुंचा तो वहां पहले से ही पंचायत सचिव तथा प्रधान पुत्र सहित दो अज्ञात लोग मौजूद थे पूर्व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा उनसे भुगतान की बात की गई तो पंचायत सचिव तथा प्रधान पुत्र के साथ दो अज्ञात लोग आगबबूला होकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने के साथ जेब में पड़े ₹30000 जबरन छुङा लिए। और उनके द्वारा कहा गया कि अगली बार भुगतान की बात की तो भुगतान लेने के लिए इस धरती पर नहीं रहोगे।

पूर्व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा घटित घटना की शिकायत पूर्व में रहे प्रधान से की गयी। जिस पर पूर्व प्रधान द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक वह प्रधान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button