टी20 सीरीज में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने Suryakumar Yadav, बनाया खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने पहले ही टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सूर्यकुमार यादव ने  तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I के दौरान एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

उन्होंने 33 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के लगाए.साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके 3 छक्के शामिल थे. इसके साथ वह टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले को जीतने के लिए 107 रन बनाने थे लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और 17 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा  और विराट कोहली आउट हो गए. सूर्या एक टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने साल 2018 में एक कैलेंडर ईयर में 590 रन बनाए थे.

Related Articles

Back to top button