औरैया: आईपीएल के साथ चंबल क्रिकेट लीग का भी मजा लीजिए, सीजन-3 की तैयारियां शुरू

Madhav sandesh images

आईपीएल के साथ चंबल क्रिकेट लीग का भी मजा लीजिए, सीजन-3 की तैयारियां शुरू

🔹18 मई से बीहड़ होगा गुलजार-चंबल क्रिकेट लीग में जुटेंगे कई जनपदों और प्रदेशों के खिलाड़ी

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। आईपीएल के बीच चंबल अंचल के क्रिकेटर भी अपने बल्ले के साथ रनों की बरसात करने के लिए तैयार हो रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम नायकों की स्मृति में चंबल परिवार द्वारा आयोजित होने वाले ‘चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3’ की तैयारियां शुरु हो गई हैं। चंबल क्रिकेट लीग को ऐतिहासिक और भव्य बनाने को लेकर चंबल संग्रहालय, चौरैला परिसर में अयोजन समिति की बैठक कर अंतिम रूप दिया गया। चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 का उद्घाटन 18 मई से इटावा, जालौन और भिंड जनपदों की सीमा पर स्थित बीहड़ी ग्राउंड पर होगा। चंबल क्रिकेट लीग के संस्थापक डॉ० शाह आलम राना ने कहा कि इस लीग को लेकर चंबल अंचल के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिलता रहा है। इस बार इसे और बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। क्रिकेट लीग की आयोजन समिति से जुड़े मुलायम सिंह, महेश द्विवेदी, रिंकू सिंह, रमाकांत, शैलेंद्र परिहार, राहुल परिहार, राहुल बघेल, मोनू ठाकुर, अभिषेक सविता, राम प्रकाश विश्वकर्मा आदि ने अपनी बात रखते हुए हर तरह से सफल आयोजन के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button