AuraiyaNews: औरैया में पारा 44 डिग्री के पार गर्मी से बचने के लिए युवा ले रहे स्विमिंग का सहारा

Madhav sandesh images

औरैया में पारा 44 डिग्री के पार गर्मी से बचने के लिए युवा ले रहे स्विमिंग का सहारा

🔹तेज धूप के चलते औरैया की सड़कें हुई सुनसान

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। जिले में इन दिनों पारा 44 डिग्री के पार हो चला है। इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित है। जिले में दोपहर 12:00 से 4 बजे तेज धूप के चलते जिले की सड़कें सुनसान नजर आने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। तेज गर्मी से बचने के लिए शहर के स्विमिंग पूल में भी इन दिनों लोगों की भीड़ साफ देखी जा सकती है।

यह भी ख़बर पढ़े; नगर पालिका परिषद का गड़बड़झाला, जल्द खुलेगा घोटाला।

सुबह से लेकर शाम तक स्विमिंग पूल में बच्चे, बड़े और महिलाओं की संख्या देखी जा सकती है। स्विमिंग पूल में बैठकर तैराकी के साथ गर्मी से बचने की भी कोशिश कर रहे हैं।Madhav sandesh images गर्मी के मौसम में खुद को कूल रखने के लिए युवा स्विमिंग का सहारा ले रहे हैं। इसके चलते शहर के स्विमिंग पूल में काफी भीड़ भी नजर आ रही है। युवाओं की टोलियां यहां पर स्विमिंग कर खुद को गर्मी के इस मौसम में कूल रखने का प्रयास कर रहे है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्विमिंग पूल सेंटर पर भी सेफ्टी को लेकर भी ख्याल रखा जा रहा है। इस मौके पर अंकित रंजन त्रिपाठी ,विशाल रंजन त्रिपाठी, आकाश अक्की, अमित पाठक, कुलदीप दिवाकर, प्रभाकर पाण्डेय, ललित कुमार,सर्वेश राजपूत, जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button