नीदरलैंड दौरे पर पहुंचे बाबर आजम को अंग्रेज़ी बोलना पड़ा महंगा, फैंस ने जमकर किया ट्रोल
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.नीदरलैंड दौरे पर पहुंचे बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरे मुकाबले में बाबर ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 65 गेंद में 87.69 की स्ट्राइक रेट से 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान से कुछ सवाल पूछे गए.इसमें वह एक मैच को बाद इंटरव्यू के दौरान काफी खराब इंग्लिश बोल रहे हैं। वो बोलते-बोलते रुक रहे हैं। फिर सोचते हैं और बोलते हैं। इसे लेकर फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया और उसके साथ पोस्ट में लिखा कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी बाबर आजम से ज्यादा अच्छी इंग्लिश बोल लेते थे। वहीं, एक दूसरे ने लिखा कि मैच दर मैच कप्तान बाबर की इंग्लिश अच्छी होती जा रही है।