44वें शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीमों को मिलेंगे इतने रुपये

44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला. जिसमें भारत बी टीम को ओपन वर्ग में ब्रॉन्ज मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता.  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोनों ही टीमों के लिए इनाम की घोषणा की है।

स्टालिन ने भारतीय ओपन सेक्शन और महिला टीम को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी । स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने अंतरराष्ट्रीय इनडोर खेल को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इसे दुनिया भर से प्रशंसा मिली है। फिडे शतरंज ओलंपियाड मामल्लापुरम में आयोजित किया गया था। 28 जुलाई को इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और 9 अगस्त को यह समाप्त हुआ।

फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला. भारत बी टीम को ओपन वर्ग में ब्रॉन्ज मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में कहा कि इन दोनों टीमों ने देश का गौरव बढ़ाया है.चेस ओलंपियाड में भारत की दो टीमों ने हिस्सा लिया था। ओपन सेक्शन और महिला टीमों ने इसमें हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button