SL vs AUS:दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को लगा तगड़ा झटका, 3 खिलाडी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के बाद श्रीलंकाई टीम, टेस्ट फॉर्मेट में वह प्रदर्शन अभी तक दोहरा नहीं पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 212 रनों पर ऑलआउट हो गई।ऑलराउंडर धनंजय डे सिल्वा, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो स्पिनर जेफरी वांडर्से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अब ये तीनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से लगभग बाहर हो चुके हैं। ये तीनों ही पहले टेस्ट में खेले थे, लेकिन श्रीलंका को इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में 100 रनों से पहले ही सात विकेट गंवा दिए। मैथ्यूज ने पहली पारी में 71 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली थी।
दो टेस्ट मैच की सीरीज में श्रीलंकाई टीम पहले ही 1-0 से पिछड़ रही है और अब कोरोना की मार के चलते दूसरे टेस्ट में श्रीलंका का खेल पाना भी मुश्किल हो रहा है।श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और उन्हें मैच में खेल रहे साथी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है। मैथ्यूज फिलहाल आइसोलेशन में हैं।