उत्तर प्रदेश में भाजपा को समाजवादी पार्टी परास्त करेगी: तेजप्रताप सिंह
*भगवान राम हम सबके *भाजपा केंद्र से इस बार हटेगी
EditorFebruary 10, 2024
फोटो:- विवाह समारोह में भाग लेते पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव
_____
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह परास्त करेगी और उत्तर प्रदेश में भाजपा के ग्राफ में बुरी गिरावट से वह केंद्र में सरकार बनाने में कदापि सफल नहीं होगी।
मैनपुरी के पूर्व सांसद और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में इन दिनों जोरदारी से जुटे तेज प्रताप सिंह यादव, जो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे हैं, शुक्रवार शाम नगर में एक आईएएस अधिकारी के भाई के विवाह समारोह में भाग लेने आए थे।
विवाह समारोह से जब वह लौट रहे थे, तो पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा राम मंदिर को मुद्दा बनाने के पूरे प्रयास में है, मगर देश की जनता महंगाई, गरीबी ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा पिछले 10 सालों में जनता के भले के किसी विकास कार्य न होने से काफी दुखी है। वह इस बार भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से पदच्युत करने को क्रतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सबके हैं अकेले भाजपा के नहीं है, इसलिए चुनाव में भाजपा को राम मंदिर बनाने का कोई लाभ मिलने वाला नहीं है, क्योंकि जनता बहकावे में आने वाली नहीं है।
श्री यादव ने बताया कि लोकसभा के उपचुनाव में डिंपल यादव, जितने बड़े अंतर से जीती थी, उससे ज्यादा बड़े अंतर से आगामी लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से जीतने जा रही हैं।
तेज प्रताप सिंह यादव यहां नगर में स्थित बैकुंठी देवी उत्सव गार्डन में हिंदू विद्यालय इंटरमीडिएट कालेज के रिटायर्ड शिक्षक सौखी लाल यादव के पुत्र तथा आईएएस अधिकारी पंकज यादव के भाई विनय यादव के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पधारे थे। विवाह समारोह में भारी संख्या में विशिष्ट हस्तियां और अधिकारी गण पधारे, जिनमे पूर्व ब्लाक प्रमुख जसवंत नगर अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू, मोहित सनी यादव, खन्ना यादव,प्रधानाचार्य हिंदुविद्यालय इंटर कालेज संजीवकुमार आदि प्रमुख थे ।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorFebruary 10, 2024