सैफई यूपीयूएमएस के ओल्ड स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन का हुआ रजिस्ट्रार से पंजीकरण

 फोटो :- कुलपति प्रभात कुमार पंजीकरण का सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए तथा सर्टिफिकेट के साथ पूर्व स्टूडेंटस
_____
सैफई/जसवंत नगर (इटावा) 13 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के ओल्ड स्टूडेन्ट्स ऐसोसिएशन (ओएसए), जिसमें फैकेल्टी आफ मेडिसिन, फैकेल्टी आफ नर्सिग, फैकेल्टी आफ फार्मेसी तथा फैकेल्टी आफ पैरामेडिकल साइंस का रजिस्ट्रेशन आफिस आफ द रजिस्ट्रार आफ द सोसाइटिज, कानपुर के द्वारा कर दिया गया है। हुआ है। 
    विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पांडे ने बताया है कि इस रजिस्ट्रेशन का औपचारिक सर्टिफिकेट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने प्रशासनिक भवन के सेमिनार हाल में जारी किया। 
        इस अवसर पर आफिस इन चार्ज, एल्युमिनाई सेल डा0 विनय कुमार गुप्ता के अलावा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष, चिकित्सा डा0 आदेश कुमार, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक कुमार दीक्षित, संकायाध्यक्ष दन्त चिकित्सा डा0 अतुल कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष नर्सिग डा0 बिजि बिजू, संकायाध्यक्ष फार्मेसी डा0 कमला पाठक, संकायाध्यक्ष पैरामेडिकल डा0 जितेन्द्र प्रसाद माथुरिया, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, ओएसए (एमबीबीएस) डा0 मोनिका श्रीवास्तव, ओएसए (फार्मेसी) डा0 प्रवीण शर्मा, ओएसए (मेडिकल पीजी) डा0 अजय कुमार, ओएसए (पैरामेडिकल साइंस) प्रीति यादव, ओएसए (नर्सिंग) प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।  
         इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है कि विश्वविद्यालय के सभी पूर्व स्टूडेन्ट्स ओल्ड स्टूडेन्ट्स ऐसोसिएशन (ओएसए) से जुड़कर भविष्य में भी विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा बने रहेंगे, और विश्वविद्यालय के हिस्सा रहेंगे।
     आफिस इन चार्ज, एल्युमिनाई सेल डा0 विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी पूर्व स्टूडेन्ट्स, ओल्ड स्टूडेन्ट्स ऐसोसिएशन (ओएसए) से औपचारिक रूप से जुडने के बाद विश्वविद्यालय के वर्तमान स्टूडेन्ट्स के साथ जुडे रहेंगे। वह समय-समय पर अपने सफल अनुभव भी शेयर करेंगे।
___
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button