सैफई के डा.अतुल मिश्रा को मिला मेरिटोरियस मेडिकल फिजिसिस्ट अवार्ड
* भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में सम्मानित
Madhav SandeshDecember 13, 2023
फोटो:भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में डॉक्टर अतुल मिश्रा सम्मानित किए जाते हुए
सैफई/जसवंतनगर(इटावा) 13 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के रेडिएशन आकोलाॅजी विभाग के डा.अतुल मिश्रा को मुम्बई के डीएई कन्वेंशन सेन्टर, भाभा एटाॅमिक रिसर्च सेन्टर, मुम्बई में आयाजित इन्टरनेशनल कान्फ्रेन्स आन मेडिकल फिजियसिस्ट (आईसीएमपी-2023) में मेरिटोरियस मेडिकल फिजिसिस्ट अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड उन्हें जाने-माने मेडिकल फिजियसिस्ट पैनल द्वारा चयन के पश्चात् प्रदान किया गया। इस प्रतिष्ठित अवार्ड के मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह, प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, रेडिएशन आकोलाॅजी विभाग के फैकेल्टी मेम्बरस् ने उन्हें बधाई दी है।
रेडिएशन आकोलाॅजी विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 अतुल मिश्रा ने बताया कि भाभा एटाॅमिक रिसर्च सेन्टर, मुम्बई में आयाजित इन्टरनेशनल कान्फ्रेन्स आन मेडिकल फिजियसिस्ट (आईसीएमपी-2023) के 25वें इन्टरनेशन कान्फ्रेस आफ इन्टरनेशनल आग्रेनाइजेशन फाॅर मेडिकल फिजियसिस्ट आफ इण्डिया (एएमपीआई), एशिया ओशेनिया फेडरेशन आफ आर्गेनाइजेशन फार मेडिकल फिजिसिस्ट (एएफओएमपी) तथा साउथ ईस्ट एशिया फेडरेशन आफ आर्गेनाजेशन आफ मेडिकल फिजिसिस्ट (एसईएएफओएमपी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेस में उन्हें प्रतिष्ठित मेरिटोरियस मेडिकल फिजिसिस्ट अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया।
उन्हे सैफई मेडिकल कॉलेज के अन्य फैकल्टी डॉक्टर तथा जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पांडे ने भी सम्मानित होने पर बधाई दी है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshDecember 13, 2023