इटावा! विशेष रेल परियोजना डीएफसी के लिए अधिग्रहीत भूमि के किसानो को कानूनन 10 फीसदी अतिरिक्त प्रतिकर मिलेगा। किसान सभा इसके लिए लगातार आंदोलन कर मांग करती आ रही है। इसके लिए आयुक्त/मध्यस्थ कानपुर मण्डल के समक्ष दावे लंबे समय से लंबित चल रहे थे। किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह एवं 10 अन्य किसानो के प्रतिनिधि मण्डल से परियोजना प्रबंधक संदीप चैहान से लम्बी वार्ता के बाद देर शाम सहमति बनी कि लम्बित दावो पर 10 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा धनराशि प्रभावित किसानो को दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसानों की अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन परियोजना अधिकारी की ओर से दिया गया। टूंडला में हुये प्रदर्शन व धरना में सैेकडो किसानो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वार्ता में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह के अलावा जिला संयुक्त मंत्री संतोष राजपूत, साम्हो क्षेत्रीय कमेटी मंडल के सुरेश सिंह एवं अध्यक्ष रामदास यादव भी शामिल थे।