पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार है और जीवन का वरदान होते है

सभी को पौधे लगाने के साथ उनकी सुरक्षा व संरक्षा करनी चाहिए

अरुण दुबे।भरथना।यह बात यूनियन बैंक आगरा क्षेत्र के रीजनल मैनेजर अमरनाथ मिश्रा ने कही वह मंगलवार को साम्हो स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में यूनियन बैंक शाखा भरथना के तत्वाधान में अरणयम योजना के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय परिसर में लगाए जाने वाले पौधों में से प्रत्येक छात्र एक पौधा अपने हाथ से लगाकर उसकी सुरक्षा व संरक्षा करें।पर्यावरण को शुद्ध बनाएं रखने में पौधों की अहम  उपयोगिता है। उन्होने छात्रों को बैंकिंग की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बैंक को रुपए मेनेजनेट करने की संस्था बताकर सभी छात्रों का पढ़ लिख कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया। आगरा क्षेत्र के अंतर्गत 9 जनपदों में यूनियन बैंक की 74 शाखाएं संचालित है।

उन्होंने विद्यालय इंचार्ज प्राचार्य रामकुमार,  शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार आगरा, सौरभ राठौर आगरा, रिकवरी हेड राहुल जैन, शाखा प्रबंधक कार्तिकेय त्रिपाठी भरथना, एसके विश्वकर्मा इटावा,पुष्पेंद्र पाल,प्रदीप कुमार जसवंत नगर, राजकुमार मैनपुरी,दुष्यंत कुमार व सोमेश आदि के साथ कल्प वृक्ष, जामुन,आम,अमरूद,पीपल,बरगद आदि प्रजाति के डेढ़ हजार पौधे रोपित किए गए,पौध रोपण में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पौधे रोपित किए।

इससे पहले मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया,मुख्य अतिथि आदि का अधीनस्थ बैंककर्मियों के अलावा विद्यालय के शिक्षकों ने शॉल भेंट कर बुके देकर स्वागत सम्मान किया वही छात्रों ने स्वागत गीत गाया।यूनियन बैंक शाखा भरथना द्वारा सभी छात्रों को समारोह में शामिल होने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

समारोह के दौरान विद्यालय के श्रीमलिक,शैलेश गौतम,एमपी सिंह,प्रदीप कुमार ,के एल शाह के अलावा भरथना शाखा के कैशियर कुणाल कृष्णा, अमित पोरवाल, अनुराग दुबे,रवि यादव, राजवीर व अरविंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button