गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षण

फोटो– टूल कीटे प्रदान करते सी पी पाण्डेंय

जसवंतनगर(इटावा)। गांव में हर घर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के सरकार के उद्देश्य को पूरा करने के लिए यहां ब्लॉक सभागार मे जल जीबन मिशन के तहत ग्रामो मे चयनित इलेक्ट्रीशिन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गांव की पेयजल समस्याओ का समाधान गांव मे ही तत्काल किया जाना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य था। इस कार्यक्रम के डीपीएमयू चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मार्च 2024 तक ग्रामों में हर घर को नल का गुणवक्ता परक शुद्व पानी प्रतिदिन 55 लीटर मुहैया कराया जाना है। शुद्व पेयजल के प्रयोग से 80 प्रतिशत बीमारियो से बचा जा सकता है, इससे इलाज पर होने ।वाले अनावश्यक खर्च से लोगों को बचाया जा सकेगा। उनका शारीरिक ,मानसिक , सामाजिक तथा आर्थिक विकास होगा ।इस कार्य की जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु सरकार द्वारा समाज सेवी संस्थाओ को लगाया गया है।

इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे से 2-2 प्लंबर, राज मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पम्प ऑपरेटर व मोटर मैकेनिक हेतु तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को टूल कीटे भी प्रदान की गई है। मांस्टर ट्रेनर सत्य कुमार, ब्लाक कॉडीनेटर सत्यम पाल मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button