लोहिया जी के विचार आज भी प्रासंगिक
समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनायी गयी पुण्य तिथि
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय सुपर मार्केट में डा0 राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि सादगी के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष राजेश मौर्या ने कहा कि डा0 लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक है। डा0 लोहिया कहा करते थे कि जिन्दा कौमे पांच वर्ष का इन्तजार नहीं करती है। प्रान्तीय नेता ओपी यादव ने कहा कि डा0 लोहिया आर्थिक असमानता के धुर विरोधी थे, उनका मानना था कि हांथ की ऊँगलियों की तरह आर्थिक अन्तर होना चाहिए जिससे मुट्ठी बंध जाये। तीन बनाम तेरह आने की बात करते थे। उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि डा0 लोहिया गैर कांग्रेस की दिशा में काम करते थे। मुलायम सिंह यादव, जनेश्वर मिश्रा, कर्पूरी ठाकुर, मोहन सिंह, बृजभूषण तिवारी, राजनारायण सभी लोहिया के संघर्ष की उपज हैं। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ाया और उ0प्र0 में समाजवादियों की 4 बार सरकार बनायी। कार्यक्रम में शिवमोहन यादव, अनुज यादव, देवतादीन यादव, उमानाथ पाल, महेन्द्र तिवारी, अनुज यादव बरवारी, उमाशंकर शक्ल, देवराज पटेल, आरपी सिंह, अमर यादव, अमन पाल, दलवन्त सिंह यादव, विजय सिंह यादव आदि लोगों ने डा0 लोहिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।