मुलायम सिंह यादव के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा दारिगापुर पंचायत भवन मे
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
डलमऊ, दारिगापुर सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इसी को लेकर सत्येश कुमार यादव की अध्यक्षता मे ग्राम सभा दारिगापुर पंचायत भवन कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों द्वारा दीप जलाकर एव पुष्प चढा कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किए। और उनके आदर्शों पर चलकर ही आज न जाने कितने नेता लोकसभा व विधानसभा में अपनी छाप छोड़ रहे है। सत्येश कुमार यादव ने कहा कि नेता जी को ऐसे ही धरतीपुत्र नहीं कहा जाता जिन्होंने जाति व धर्म के बंधन से उठकर सर्व समाज को लेकर चलने का काम किया है, इसलिए आज भी हर दल के नेता उनका सम्मान करते है। दारिगापुर पंचायत भवन मे शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभागार में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर व मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सत्येश कुमार यादव ने कहा कि नेता जी के निधन से राजनीति में एक युग का अंत हुआ है। इस मौके पर सत्येश कुमार यादव, और इस सभा में दीप प्रताप यादव, विनोद यादव गुरुजी, अरविंद यादव, बच्चन लाल यादव, अशिष टेलर, बिनोद पटवा, संजीत पासवान, सोनू ग्राम प्रधान, शिव मंगल यादव, राजेश यादव एंव समस्त ग्रामवासी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।