चेकिंग-बैंक एटीएम डाकघर जनसेवा केन्द्र

माधव संदेश/ तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार 

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में रायबरेली पुलिस के क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के बैंक एटीएम डाकघर की चेकिंग की गयी तथा बैंक शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की गयी व सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुझावों को भी साझा किया गया । रायबरेली पुलिस द्वारा मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर गहनता से चेकिंग की गयी कि 1-एटीएम में स्किमिंग डिवाइस तो नहीं लगी है, 2-एटीएम के बाहर ठगी करने वाले लोग तो नहीं है, 3-एटीएम के बाहर किसी व्यक्ति के पास अधिक एटीएम तो नहीं है ।

इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच की गयी । साथ ही जनसेवा केन्द्रों डाकघरों के आसपास चेकिंग करते हुये बैंक एटीम डाकघर जनसेवा केन्द्रों के अन्दर बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी, आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button