*इटावा सहोदय कॉम्पलेष द्वारा मुलायाम सिंह यादव जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन*
इटावा, आज दिनांक 10 अक्टूबर को भारत के महान नेता मुलायाम सिंह यादव के निधन पर इटावा सहोदय कॉम्पलेश द्वारा शोक सभा का अयोजन किया गया। इस अवसर पर नेता जी के महान कार्याें का स्मरण किया गया व सभी प्रधानाचार्यों द्वारा *नेता जी के सम्मान में इटावा के सभी सी0 बी0 एस0 इ0 मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 11/10/2022 को अवकाश घोषित करने का भी निर्णय लिया गया*।
इस मौके पर सी0 बी0 एस0 ई0 सी टी कोर्डीनेटर एवं संत विवेकानंद विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 आनन्द ने नेता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं उनके द्वारा शिक्षा जगत में किये गये कार्याें की चर्चा की व उनके निधन को प्रदेश व देश के लिए के भारी क्षती बताया।
इटावा सहोदय काम्पलेश के अध्यक्ष श्री अभिषेक सक्सेना ने नेता जी निधन पर शोक व्यक्त किया व उनके जीवन के बारे में बताया की वह केसे एक शिक्षक से भारत के एक शीर्ष नेता बने।
इस मौके पर उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों ने मुलायाम सिंह यादव जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं उनके जीवन को एक आर्दश जीवन बताया। उनके द्वारा गरीबों के लिए किये गये विकास कार्याें की वजह से उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है। राजनैतिक समाज में सभी नेता उनका बहुत ही सम्मान करते थे। उन्होने अपने जीवन काल में देश व प्रदेश के लिए अनगीनत विकास कार्य कीये । इन कार्याें से वह सदा के लिए हमारे हदृय में रहेगें।
इटावा सहोदय के सभी प्रधानाचार्यें ने उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की ।