नगला तौर में रावण बध में भारी वर्षा से बाधा, लीला स्थगित

फोटो:- आरती करके मंचीय रामलीला नगला तौर का उद्घाटन करते विकास पाठक 

जसवंतनगर(इटावा)।यमुना के बीहड़ में स्थित नगला तौर गांव में मंचीय रामलीला के 48वें आयोजन में आखिरी रात लंकाधिपति रावण बध की लीला भारी वर्षा के कारण नही हो सकी।

इस रामलीला में 6 अक्टूबर को रावण बध के साथ साथ साथ भरत मिलाप औऱ राज्याभिषेक की लीलायें होनी थीं।26 सितंबर से यहां के प्रायमरी विद्यालय के प्रांगण में यह मंचीय रामलीला शुरू हुई थी। यहां की रामलीला की नींव 1975 में गांव के धर्मालु स्व रामेश्वर पाठक ने डाली थी। 2024 में गोल्डन जयंती मनाने की घोषणा, बुधवार की लंका दहन, कुंभकर्ण मेघनाद आदि लीलाओं का उद्घाटन करने आए संस्थापक परिवार के सदस्य तथा इटावा।जिले के प्रमुख सोलर/बैटरी व्यवसाई ,अनेक संस्थाओं के समाजसेवा और नगला तौर का नाम रोशन करने वाले तथा एल आई सी में दर्जनों पुरुस्कारों से सम्मानित सर्वेश पाठक के भाई विकास पाठक ने मंच का पर्दा उठाकर और भगवान राम की आरती उतार कर किया। उन्होंने कहा गोल्डन जयंती समारोह ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा।

यहां की अब तक हुई लीलाओं में कलाकारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्शनीय था। अब कलाकार उम्मीद लगाए है कि वर्षा थमे, तबलीलाएं हों।

विकास पाठक जो समिति के उपाध्यक्ष है,ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी कोशिश है कि गांव की यह रामलीला का कार्यक्रम बहुत ऊंचाई हासिल करे।

इस मंचीय रामलीला में भगवान राम की भूमिका में अर्पित, लक्ष्मण गुलशन कुमार, हनुमान लालू मिश्रा, सीता आयुष,थे । रामलीला के अध्यक्ष गिर्राज कुमार पाठक, प्रबंधक प्रेम किशोर पाठक ने मेला में जुट रही भीड़ पर संतोष व्यक्त किया है।

~वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button