कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबी तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल 

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार 

रायबरेली। खींरो रायबरेली में कच्चा मकान गिर जाने से उसके मलबे में दबकर तीन युवतियां गंभीर तौर पर ज़ख्मी हो गई हैं। युवतियों को सीएचसी खीरों में भर्ती कराया गया है। राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर लिया है। मामला खीरों थाना इलाके के दृगपालगंज का है। यहां के रहने वाले किसान चंद्रिका खेत पर काम करने गए थे और उनकी तीन बेटियां घर पर थीं। उसी दौरान कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। कच्चे मकान के मलबे में दबकर चंद्रिका की विवाहिता बेटी लक्ष्मी समेत उसकी दो अन्य बहनें राधा और सुधा गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हो गईं। मलबे में दबी तीनों बहनों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। तीनों बहनों को सीएचसी खीरों भेजा गया जहां सभी की हालत स्थिर है। उधर सूचना पाते ही एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने राजस्व निरीक्षक को मौके पर रवाना कर दिया। यहां नुकसान का आकलन कर परिजनों को आर्थिक मदद दिलाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button