बरसात से गरीब का गिरा कच्चा घर

● अनवरत बरसात मे सड़कें हुई जलमग्न

महेवा,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से अनवरत हो रही बरसात के चलते महेवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जल भराव की स्थिति उतपन्न हो गयी है वहीं कच्चे घर भी गिरने शुरू हो गये हैं।

इस क्रम में महेवा के ग्राम बस्ती में किसान भवर सिंह कुशवाहा का कच्चा घर गिर गया जिसमें उनका करीब 25 कुंतल भूसा दब गया। जबकि बरसात के पानी से पशु अस्पताल, अहेरीपुर मार्ग,बहेड़ा मार्ग आदि जलमग्न होकर तालाब में तब्दील हो गये हैं। सड़कों पर पानी भरने के कारण राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कच्चा घर गिरने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर चतुर्वेदी ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण कर मुआवजा दिलाये जाने को रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को प्रेषित करदी है।

Related Articles

Back to top button