भा.वि.प.तुलसी के सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई

*इटावा।* भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में हिंदी दिवस के अवसर पर शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज में आज के समय में हिंदी की उपयोगिता नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथि सुमन यादव ने बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के कारण हिंदी को ठीक से न तो बोल रही है न ही समझ रही है।राष्ट्रभाषा हिंदी भारत माता के माथे की बिंदी है यह एक दूसरे को प्रेम से जोड़ने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।हमें इसका प्रयोग अपने जीवन में किसी एक दिन विशेष पर ही नहीं बल्कि प्रतिदिन करना होगा तभी हम सभी मिलकर इसे इसका वास्तविक सम्मान दिला सकेंगे।

*भाषण प्रतियोगिता में* निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका वंदना सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष मंजू सिंह ने संयुक्त रूप से पूर्ण की।संयोजिका श्यामला पांडे ने विजेताओं के नाम घोषित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रगति चतुर्वेदी ने प्रथम,स्वेच्छा यादव ने द्वितीय एवं स्तुति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इन विजेता बेटियों को मंच पर उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन यादव ने तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी,सचिव नीलिमा चौधरी सहित अन्य सदस्यों के सहयोग से पुरस्कृत किया।
*इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में* पंकज कुमार सिंह चौहान,अवधेश कुमार,गुलशन फारूखी,रीता वर्मा,आकांक्षा यादव सहित अन्य तुलसी सदस्यों व विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन सचिव नीलिमा चौधरी ने किया।समापन अवसर पर आभार अध्यक्ष अंजू चौधरी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button