इटावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत घटिया अजमत अली में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा।

विशाल अजगर को देखकर लोग दहशत में आये

इटावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत घटिया अजमत अली में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगने लगा।।

विशाल अजगर को देखकर लोग दहशत में आ गये। स्थानीय लोगों ने वन विभाग व पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को दूरभाष पर अवगत कराया। स्कॉन व वन विभाग वन दरोगा ताबिश अहमद, रविंद्र मिश्रा, अनिल चौहान, अनुज तिवारी व शिवम शाक्य संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को नाली से सुरक्षित निकालकर पकड़ा जा सका।

वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया की यह प्रजाति पाइथन मौलूरस है लगभग इसकी लंबाई 9 फीट रही होगी।

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। वन विभाग, डायल 112 पुलिस विभाग या संस्था स्कॉन को सूचना पहुँचा देते है
बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़, ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर अजगर को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button