इटावा *अपना दल (एस) को चुनाव आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिलने पर लडडूओं का किया वितरण* .
इटावा *अपना दल (एस) को चुनाव आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिलने पर लडडूओं का किया वितरण* .
इटावा 7 अगस्त 2022 को *4 अगस्त 2022 को अपना दल एस के लिए ऐतिहासिक दिन था जब 12 एमएलए एक एमएलसी और दो एमपी वाली अपना दल यस को चुनाव आयोग द्वारा राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया गया*
अपना दल एस के क० राष्ट्रीय सचिव व्या.मं. – हरीशंकर पटेल एवं विकास शाक्य- जिलाध्यक्ष ,इटावा ने जानकारी देते हुए बताया कि *यह उपलब्धि ऐसे ही नहीं मिली हम सबकी नेता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल की कड़ी मेहनत कुशल नेतृत्व एवं संगठनात्मक कौशल की बदौलत यह संभव हो पाया साथ ही साथ पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सरल हृदय उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आदरणीय आशीष पटेल जी की दूरदर्शिता एवं तकनीकी मैनेजमेंट ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की*
*आज 7 अगस्त 2022 को जश्न के रूप में मनाया इसी कड़ी में इटावा के बस स्टेड तिराहे पर ढोल नगाडों की थाप पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नाच नाच कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया*
*अपनी नेता को असीमित आभार व्यक्त करते हुए अपनादल एस ,इटावा के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की*
*इस कार्यक्रम में अपना दल एस के का०राष्ट्रीय सचिव (व्या.मं.) – हरीशंकर पटेल , इटावा जिलाध्यक्ष- विकास शाक्य , जिलाध्यक्ष व्यापर मंच -अवधेश पटेल , जिला उपाध्यक्ष – राहुल पाल , हरीओम चौहान , महासचिव – शंशाक भारद्धाज , कोषाध्यक्ष – दीपक सविता ‘ सदस्य – प्रेम चन्द्र , मनोज कुशवाहा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे* ।