राधा गोविंद स्कूल में आयोजित  प्रतियोगिताओं के परिणाम हुए घोषित

*गांधी जी पिक्चर मेकिंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगितायें  हुई * दीप शिखा ने प्रतियोगिता का उद्देश्य ब

  फोटो :- बच्चे परीक्षा देते  तथा विजेता बच्चे अपने चित्र दिखाते
_____
___________
   जसवंतनगर(इटावा)।नगर के लुधपुरा में स्थित श्री राधा गोविन्द कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को महात्मा गांधी एवं  लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती के अवसर पर गांधी जी पिक्चर मेकिंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बड़ी संख्या में जोश  एवं उत्साह के साथ भाग लिया ।
      प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी,चेयरमैन गणेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर उन्होने कहा कि हमें गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
            प्री प्राइमर सेक्शन में गांधीजी एवं शास्त्रीजी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी में शिवांश प्रथम, आर्यश द्वितीय, आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
     एलकेजी में हर्षित प्रथम, प्रियम द्वितीय, माहिर तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी ए में आर्या गुप्ता प्रथम, अन्या झा  द्वितीय, अनन्या तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी बी में आर्या प्रथम, ताहिर द्वितीय, अर्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    क्लास 1 में संस्कार प्रथम, वंश द्वितीय, अराध्या बघेल तृतीय रहे ।क्लास 2 में ट्विंकल प्रथम, आराध्या द्वितीय, कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 3 में युवराज प्रथम, दीपक द्वितीय, मानवी तृतीय रहे। क्लास 4 में सुयसा प्रथम, रितिक द्वितीय, हकनुमा तृतीय रहे।क्लास 5 में अनय दीक्षित प्रथम, कन्हैया द्वितीय, अंशी तृतीय रहे। क्लास 6 में वैष्णवी प्रथम, तेजल द्वितीय,आरोही एवं अक्ष तृतीय रहे।                    क्लास 7 में अंकुश प्रथम, आयुषी द्वितीय, वेदिका तृतीय रहे। क्लास 8 में वंशिका शर्मा प्रथम, वंशिका दीक्षित द्वितीय, नैतिक तृतीय स्थान पर रहे।
   प्रतियोगिता के समापन पर चेयरपर्सन दीपशिखा गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में  करेंट अफेयर्स, हिन्दी, इंग्लिश, गणित, रीजनिंग,  हिस्ट्री, ज्योग्राफी आदि के प्रश्न रखे गए थे।
            विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों  को भविष्य में उनके जीवन होने वाले कैरियर कॉम्पिटिशन के लिए तैयार करना है ।प्रतियोगी विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
       प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मुकेश वर्मा,अंकित शाक्य, कंचन सिंह, राहुल यादव, सोहिनी भदौरिया, सूरज प्रजापति, उदय प्रताप, रजनी यादव, गायत्री दीक्षित,करिश्मा तिवारी, गौरी कुमारी, सम्बुल खान, सीमा यादव, रेहनुमा, आकांक्षा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
  *वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button