हज़रत दीन अली शाह का तीन दिवसीय उर्स कल से फोटो-04

इटावा। हज़रत बाबा दीन अली शाह व मस्तान शाह रह. का 40वां तीन दिवसीय उर्स मुबारक 7 से 9 फरवरी तक पूरी शानो-शौकत व अदबो एहतराम के साथ मनाया जायेगा। हिन्दोस्तान के मशहूर कब्बाल जिन्होंने मैं तो रु-ब-रु-ऐ यार कलाम से पूरे मुल्क में शोहरत पाई है अनवर साबरी एंड पार्टी फिरोजाबाद मेहफिले सिमा में बांधेंगे समा।

उक्त जानकारी दरगाह शरीफ के ख़ादिम, उर्स के आयोजक मोहम्मद शाहिद वारसी व नातिया मुशायरे के संयोजक वाईके शफी चिश्ती ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि चाणक्य होटल के सामने स्थित हज़रत बाबा दीन अली शाह व मस्तान शाह रह. का सालाना उर्स मुबारक की सरपरस्ती फनाह शाह बाबा निज़ामी इटावी की होगी। उर्स का आगाज़ सुबह बाद नमाज़ फजर कुरआन ख्वानी से होगा दरगाह शरीफ पर। शाम बाद नमाज़ असर नज़र पेश की जायेगी। आठ फरवरी गुरुवार को दिन में ज़ोहर की नमाज़ के बाद चादर पोशी की जायेगी। रात्रि को बाद नमाज़ इशा मेहफिले सिमा का आयोजन होगा। उर्स के अंतिम दिन 9 फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह बाद नमाज़ फजर हज़रत का कुल शरीफ होगा। नातिया मुशायरे के संयोजक वाई०के०शफी चिश्ती ने बताया कि उर्स के पहले दिन 7 फरवरी बुधवार को रात्रि में नातिया मुशायरे का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि हाजी फुरकान अहमद चेयरमैन, अध्यक्षता हाजी हन्नान चांद मंसूरी करेंगे, विशिष्ट अतिथि नूरुद्दीन मंसूरी जिलाध्यक्ष मंसूरी समाज औरैया व ज़िलासचिव समाजवादी पार्टी औरैया होगें। संचालन मशहूर शायर रौनक इटावी करेगें। दरगाह शरीफ के ख़ादिम श्री शाहिद व मुशायरे के संयोजक श्री शफी ने अकीदतमंद लोगों से अपील करते हुए कहा कि उर्स मुबारक में आकर उलमाए-इकराम के फैज़ान से मालामाल हो और अपने देश की खुशहाली,तरक्की व अमनो-अमान के वास्ते दुआ में शामिल हो।

Related Articles

Back to top button