कूडे से होने वाले नुकसान को लोगों को सामने रखा
इटावा। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन ज्योति गुप्ता एवं ईओ विनयमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर के वार्ड नंबर 9 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में सफाईनायक शैलेन्द्र कुमार ने रविवार की अल सुबह सफाई अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत शिवा कालोनी समेत राहतपुरा में नाली से लेकर सडक एवं अन्य स्थानों पर सफाई कराई गई। इस अवसर पर सभासद धर्मेन्द्र कुमार ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूडा न डालने के लिए प्रेरित किया। वहीं खाली प्लाटों में कूडा फेंकने से मना किया गया तथा इससे होने वाले नुकसान को भी बताया गया। कूडा से किन रोगों का जन्म होता है, उन्हांेने कहा कि जो कूड़ा गाड़ी घर घर आती है उसमंे ही कूड़ा डालें। इस दौरान राधा, संजीव, समीम, आसिफ, शिवमंगल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।