फोटो:- नमो नव मतदाता सम्मेलन में छात्रों को स्मार्टफोन बताते जिला भाजपा अध्यक्ष
_______
जसवंतनगर(इटावा)।भारतीय जनता पार्टी इटावा की युवा इकाई जनता युवा मोर्चा के द्वारा जनपद की तीनों विधानसभाओं में ‘नमो नव-मतदाता सम्मेलन’ आयोजित किए गए ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के फर्स्ट टाइम वोटर्स नव-मतदाताओं को संबोधित किया था। इसी के तहत जसवंतनगर विधानसभा में कारगिल शहीद महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत उपस्थित रहें।
नमो नव-मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि* युवाओं के लिए जरूरी है कि वे भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट दें। एक वोट से देश का विकास और दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा, भारत में तेज सुधारों की गति को और तेज गति देगा ।
नमो नव-मतदाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से नगर जसवंतनागर मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु, भाजपा नेता मुकेश यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता बाबा हरनारायण यादव, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष उदयवीर दोहरे, विस्तारक जॉनी राघव, कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू ,विजय शाक्य, प्रेम बाबू राजपूत, असनित यादव, के एस धूमरे,सुदेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्रेयस मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में नव-मतदाता एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मनोक्द रहे।
सम्मेलन के बाद कारगिल शहीद महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को स्मार्ट फोन मुख्यअतिथि जिला अध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी के द्वारा वितरित किए गये।
स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कारगिल शहीद महाविद्यालय के संस्थापक श्री बाबा हरनारायण यादव व अध्यक्ष बीना यादव एवं महाविद्यालय स्टाफ ने मौजूद रहकर जिला भाजपा अध्यक्ष और नगर मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु का आभार व्यक्त किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_______