जसवंतनगर में छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलियां
EditorJanuary 25, 2024
फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते तहसीलदार जसवंत नगर भूपेंद्र विक्रम सिंह
________
जसवंतनगर (इटावा)।हिन्दू विद्यालय इण्टर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से गुरुवार 25 जनवरी, 2024 को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रैलियां निकाली।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं और महिलाओं की रैली का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी दीप शिखा सिंह तथा हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
इन रैलियों में छात्र-छात्राएं और शिक्षक गण मतदाताओं को अपने मतदान का हर हालत में प्रयोग करने का आवाहन कर रहे थे। रैलियां नगर की प्रमुख सड़कों और बाजारों से होती गुजरीं। हाथों में धारण किए गए बैनर और तख्तियां लोगों को काफी प्रभावित कर रही थी। दोनों रेलिया में स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक गण भी साथ चल रहे थे।
रेलिया आरंभ होने से पहले उप जिला अधिकारी और तहसीलदार ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताया तथा कहा कि भारतीय लोकतंत्र की सबसे प्रमुख इकाई मतदान है,इसलिए वह अपने गांव और मोहल्ले में जाकर भी लोगों को अवश्य ही मतदान करने के लिए प्रेरित करें,जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है, वह अवश्य मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाएं।हिंदू विद्यालय में प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
EditorJanuary 25, 2024