इटावा! शीत लहर और सर्दी से आम जनमानस को बचाव के लिए शहर में बने स्थाई और अस्थाई ( सेल्टर होम ) रैन बसेरों का जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार ने निरीक्षण कर परखी हकीकत
जिलाधिकारी ने सुंदरपुर सेल्टर होम के साथ रेलवे स्टेशन पर पालिका द्वारा टीनशेड डलवाकर 20 लोगों तक के रुकने की व्यवस्था वाले रैन बसेरा का भी किया निरीक्षण
रेलवे स्टेशन रैन बसेरा पर सर्दी से बचाव के लिए रुके लोगों से पूछताछ कर ली उनकी जानकारी
जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का भी किया वितरण
निरीक्षण के दौरान एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव एसडीएम विक्रम सिंह राघव, तहसीलदार जय प्रकाश चंद्र और नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी साथ रहे मौजूद। रिपोर्ट : राजीव शर्मा, दैनिक जागरण