शत-प्रतिशत रहा, इस बार भी सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन का एमबीए परीक्षाफल

*इब्रत परवीन,नेहा दीक्षित,अंशुमन चौहान रहे टॉपर

 फोटो- टॉपर्स, संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर उमाशंकर के साथ
इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इटावा के द्वारा संचालित सर मदनलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ,जो  अब्दुल कलाम आजाद टैक्नीकल यूनीवर्सिटी लखनऊ से एफिलेटिड है, में अध्ययनरत् एम.बी.ए. के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपने  शानदार परीक्षा परिणाम से  अपने संस्थान के शैक्षणिक स्तर की उत्कृष्टता की है।
संस्था के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा ने बताया कि  विगत वर्षों की भांति  ही ए.के.टी.यू. लखनऊ द्वारा घोषित एम.बी.ए. के द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम इस बार भी 100 प्रतिशत रहा है। 
    एम.बी.ए. के द्वितीय सेमेस्टर में इब्रत परवीन ने 77.25 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, नेहा दीक्षित ने 70.15 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, अंशुमन चौहान ने 69.08 प्रतिषत अंकों के साथ तृतीय, रिंकल पाल ने 68.75 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं अंकिता सिंह ने 68.16 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है। 
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने संस्थान के छात्रों के इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा. उमाशंकर  शर्मा एवं इन्स्टीट्यूट के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल  भविष्य की कामना की है।
____
 *वेदव्रत गुप्ता*
____

Related Articles

Back to top button