सभी चुनावों के लिए एक मतदाता सूची हो, वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक किए जाएं
______ *सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित्र मिश्रा की मांग
Madhav SandeshNovember 6, 2023
फोटो:-सामाजिक कार्यकर्ता राम चरित्र मिश्रा
जसवंतनगर (इटावा)। सामाजिक कार्यकर्ता और मुलायम सिंह इंटर कॉलेज राय नगर में शिक्षक के रूप में कार्यरत रामचरित मिश्रा ने भारत सरकार से प्रत्येक मतदाता को उसके आधार कार्ड से लिंक करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र को एक साथ जोड़े जाने से फर्जी/ बोगस मतदान न केवल खत्म होगा, बल्कि मतदाता सूचियों में एक नाम अनेक जगह दर्ज नहीं हो सकेगा। इससे विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में मतदान की निष्पक्षता भी साबित होगी।
उन्होंने बताया कि बहुत से मतदाता गांव में भी वोटर बने हुए हैं और जिस शहर में रह रहे है, वहां भी उन्होंने वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा रखा है । जब चुनाव होता है, तो वह मौके व साधनों का फायदा उठाकर दोनों जगह मतदान करने में सफल हो जाते हैं । अंगुली पर लगी स्याही को मिटा लेते हैं जिससे पोलिंग पर पोलिंग अधिकारी उनके डबल वोटिंग का अंदाजा नहीं कर पाते हैं।
रामचरित मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि पंचायत,नगर पालिका , विधानसभा और लोकसभा समेत सभी चुनावों के लिए एक ही मतदाता सूची तैयार कराए। इस पर चुनाव आयोग ध्यान देंगा तो मतदाता सूची एम नाम होने पर कोई भी मतदाता कहीं भी रहकर आधार कार्ड के बल पर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेगा।
____
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshNovember 6, 2023