बलैयापुर स्कूल की व्यवस्थाएं दुरुस्त और मलाजनी की स्तरहीन मिलीं
*जिला समन्वयक द्वारा एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण
Madhav SandeshOctober 14, 2023
फोटो:- जिला समन्वयक को किताब पढ़ कर सुनाती बलैयापुर स्कूल की एक छात्रा
___
जसवंतनगर (इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा शनिवार को क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों के शिक्षा स्तर और गुणवत्ता को परखा गया।
समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह यकायक कंपोजिट विद्यालय बलियापुर, प्राथमिक विद्यालय नगला वर्मा जीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी, प्राथमिक विद्यालय मलाजनी, प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर, प्राथमिक विद्यालय नगला चेतराम, कंपोजिट विद्यालय कुंजपुर गुणवत्ता परखने पहुंचे।
कंपोजिट विद्यालय बलैयापुर की शैक्षणिक गुणवत्ता देख वह गदगद हो गए। यहां के कई बच्चों से उन्होंने सवाल पूछे और उनकी पाठ्य पुस्तक पढ़वाई। बच्चों द्वारा काफी प्रभावित किया गया। इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में मीणा जाटव और सहायक के रूप में शशि भूषण यादव तैनात हैं जिनकी बच्चों ने काफी तारीफ की और कहा कि यह दोनों उन्हें शिक्षित और दीक्षित करने में जमकर मदद करते हैं।
कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय भी काफी मेंटेन मिले।इस विद्यालय के शीघ्र ही ब्लॉक में निपुण विद्यालय की श्रेणी में आने की संभावना है।। उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी का शैक्षणिक स्तर उन्हे काफी निराशाजनक मिला। उन्होंने विद्यालय व्यवस्था सुधारने के लिए सभी शिक्षकों को निर्देश दिए। इस दौरान एआरपी जितेंद्र डीसी भी उनके साथ रहे।
______
*वेदव्रत गुप्ता*
Madhav SandeshOctober 14, 2023