आपातकाल मे विशेषज्ञ द्वारा आप्रेशन किया जा सकेगा 

 

ऊसराहार, इटावा। अब सरसईनावर सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं का आपातकाल स्थित मे महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख मे आप्रेशन किया जा सकेगा सरसईनावर सीएचसी पर बनाए गए आप्रेशन थियेटर मे महिला डाक्टर ने गर्भवती महिला का आपात स्थित मे सफल आप्रेशन कर महिला का प्रसव कराया है महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है जच्चा-बच्चा दोन स्वस्थ है सरसईनावर की सीएचसी पर महिला डाक्टर शैलजा कटियार ने दूसरा आप्रेशन किया है।

प्रथम रेफरल इकाई यानी (एफआरयू) अब ग्रामीण क्षेत्र तक विकसित हो रही है

एनआरएचएम ने सीएचसी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 24 घंटे सेवाएं प्रदान करने की परिकल्पना की है। एफआरयू को चिकित्सा, प्रसूति एवं स्त्री रोग, सर्जरी और बाल चिकित्सा में 24 घंटे विशेषज्ञ देखभाल प्रदान करनी है प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र मे गरीबो को सुलभता से इलाज देने के लिए एफआरयू की शुरुआत की है इसकी एक यूनिट सरसईनावर सीएचसी पर लगाई गई है सीएचसी मे बने आप्रेशन थियेटर मे शहर की तरह व्यवस्थाओं को विकसित किया जा रहा है जनपद के सबसे पिछडे क्षेत्र मे ताखा तहसील की भी गिनती होती है ताखा क्षेत्र मे आज भी जनपद तक पहुचने के लिए सुलभ साधन नही है गरीब परिवार के लोग अपने मरीजों को इटावा तक ले नही जा पाते हैं कई बार ऐसी स्थित भी सामने आई कि सीएचसी सरसईनावर से आपातकाल स्थित मे प्रसव के लिए महिला को इटावा रैफर करना पडा लेकिन साधन और दूरी के आभाव मे जच्चा-बच्चा मे किसी को अपना जान से भी हाथ धोना पडा है लेकिन अब सरकार के प्रयास के बाद सीएचसी सरसईनावर मे आपात स्थिति मे प्रसव के लिए भर्ती महिला का कुशल महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर की देखरेख मे आप्रेशन भी किया जा रहा है सीएचसी सरसईनावर मे एफआरयू मे महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर शैलजा कटियार की तैनाती की गई है वह महिलाओं के लिए अच्छी डाक्टर होने के साथ सर्जरी भी कर रही है सीएचसी सरसईनावर मे आठ अगस्त को मोहरी निवासी रागिनी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया पहली डिलेवरी होने के कारण बच्चेदानी का पूरा मुह नही खल पाया और पानी बहुत ज्यादा निकल गया यदि महिला को रैफर कर जिला अस्पताल भेजा जाता तबतक बहुत समय हो जाता जच्चा-बच्चा को खतरा हो सकता था ऐसी स्थित मे डाक्टर शैलजा ने सीएचसी पर ही अपने सहयोगियों के साथ रागिनी को आप्रेशन थियेटर मे भर्ती किया और महिला का सफल आप्रेशन किया रागिनी ने एक पुत्री को जन्म दिया उसे 18 अगस्त को डाक्टर शैलजा ने सभी परीक्षण के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी रागिनी और उसकी बेटी दोनो स्वस्थ है रागिनी ने डाक्टर शैलजा कटियार नर्स नेहा सहित स्टाफ को धन्यवाद दिया

डाक्टर शैलजा ने बताया सरसईनावर सीएचसी पर यह दूसरा आप्रेशन था जो सफल रहा है इससे पहले भी आप्रेशन सफल रहा था उन्होंने कहा अभी भी लोग सीएचसी पर आने से डरते है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है शहरो की तरह ही सीएचसी पर भी कुशल डाक्टरों की देखरेख मे महिलाओ का इलाज किया जा रहा है सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया सीएचसी पर आपात स्थिति में अब गर्भवती महिलाओं का आप्रेशन किया जा सकेगा इसके लिए कुशल डाक्टर भी तैनात है।

Related Articles

Back to top button