सार्वजनिक स्थलों के निर्माण की मांग का ज्ञापन डीएम को दिया
इटावा। कर्तव्य एवं जन अधिकार के कार्यकर्ताओं ने संयोजक विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर के पूर्वी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों के निर्माण की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन की एक प्रति शहरी विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई ज्ञापन में मांग की गई कि इटावा शहर के पूर्वी क्षेत्र के वार्डों के मोहल्लों पक्काबाग अर्जुन नगर, कृष्ण नगर कॉलोनी, जय भारत कॉलोनी, रामलीला रोड, आनंद नगर, शिवनारायण की मड़ैया, विकास कॉलोनी, एकता कॉलोनी, मानिकपुर मोड़, मेहरा चुंगी, सुंदरपुर नगर, देशरमऊ रोड, कमला नगर, नई बस्ती, आदि में नागरिक सुविधाओं जैसे डिस्पेंसरी, प्राथमिक पाठशाला नियमानुसार पार्क, बारातघर, मिनी स्टेडियम के लिए ज्ञापन में मांग की गई है कि वार्ड वाइज जन संख्याओं के अनुपात में वार्ड के अनुसार नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाए जिससे यहां के निवासियों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके ज्ञापन देने वालों और हस्ताक्षर करने वालों में दीपक राज, वीरू कठेरिया एडवोकेट आलोक वर्मा एडवोकेट बीके कुलश्रेष्ठ धीरेंद्र सिंह यादव कैलाश नारायण शर्मा देवेंद्र सिंह चौहान राघवेंद्र सिंह तोमर सौरभ दुबे शिवानंद पासवान श्याम सिंह राठौर बलवीर सिंह कठेरिया राजेंद्र सिंह राजपूत सतवीर सिंह यादव आशीष कुमार जनवेद सिंह दुर्गेश कुमार सुरेश यादव भूपेंद्र कुलश्रेष्ठ आदि लोग मौजूद रहे।