जनता कॉलेज बकेवर के संगोष्ठी सभागार में श्रीमद् भगवद् गीता
बकेवर, इटावा। कानपुर विश्वविद्यालय के निर्देशन में जनता कॉलेज बकेवर के संगोष्ठी सभागार में श्रीमद् भगवद् गीता के अध्याय 16 पर आधारित जीवन प्रबंधन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गयाद्य दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ उद्बोधन में वृंदावन से पधारे मुख्य वक्ता आचार्य कुंज बिहारी शुक्ला ने श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 16 के सारांश को सरल शब्दों में छात्रों व कॉलेज परिवार के सदस्यों के मध्य समझाते हुए कहा कि मनुष्यों में दो तरह के व्यवहार दैवीय संपदा तथा आसुरी संपदायुक्त वर्ताव होते हैंद्य दैवीय संपदा वाले गुणों वाले व्यक्ति में सत्य,करुणा, दया आदि गुण होते हैं किसी की बुराई ना करना, अभिमान ना होना आदि भी दैवीय गुण होते हैं वहीं दूसरी ओर घमंड,क्रोध,अज्ञानता, परस्पर शत्रुभाव रखना आदि अवगुण आसुरी संपदा में आते हैं द्य प्रत्येक मनुष्य जन्मजात रूप से दैवीय गुणों से युक्त होता है किंतु उचित शिक्षा व मार्गदर्शन के अभाव में व्यक्ति में आसुरी अवगुणों का समावेश हो जाता है ,मानवमात्र को इस ओर जागरूक रहना चाहिए द्य
प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने आचार्य कुंज बिहारी शुक्ला का स्वागत करते हुए छात्राओं को श्रीमद् भगवद् गीता आधारित महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित छात्रों को साझा करते हुए कहा कि सामाजिक परिवेश में प्रायरू प्रमाणिक सत्य बोलने वाले ,करुणा, दया, ममतायुक्त, अहिंसा मार्ग का अनुसरण करने वाले व्यक्ति समाज में सर्वस्वीकार्य होते हैं द्य
भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्राध्यापक डॉ. इंदु बाला मिश्रा, डॉ. प्रकाश दुबे एवं डॉ गोपीनाथ मौर्य आदि ने विषय आधारित वक्तव्य दिए विषय आधारित भाषण प्रतियोगिता में छात्र विधि चौहान, केशव ,हर्ष शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में नित्या गुप्ता, केशव ,प्रतीक्षा अवस्थी क्रमशः प्रथम ,द्वितीय , तृतीय रहेद्य
कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. दिव्य ज्योति मिश्र तथा संचालन अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार पांडेय मुख्य अनुशासन अधिकारी, डॉ नलिनी शुक्ला, डॉ डी एन सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार राजपूत डॉ योगेश शुक्ला डॉ ज्योति भदौरिया डॉ मनोज यादव डॉ नवीन अवस्थी, लेफ्टिनेंट ब्रह्मानंद ,कुलदीप अवस्थी, पवन कुमार सक्सेना, सुबोध कुमार शुक्ला, पंकज दुबे आदि की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।