पुलिस क्षेत्राधिकारी के हमराह ने दिखाई बहादुरी, शव को नहर में बहने के दौरान निकाला

*पुरुस्कृत किए जाने की मांग

फोटो:- बहादुर पुलिस गारद जसवंत सिंह

    जसवंतनगर(इटावा)। शनिवार को  बलरई गांव के नहर पुल में आकर फस गए दो शवों में से एक शव के नहर की तेज धार में बह जाने और फिर उसे क्षेत्राधिकारी के हमराह पुलिस गारद जसवंत सिंह द्वारा करीब1 किलोमीटर तक पीछा करके साहसिक ढंग से नहर से निकालने को लेकर ग्रामीणों तथा पुलिस मोहकमे में गारद की जमकर तारीफ हो रही है।

   बताया गया है कि जब दो शव नहर की भंवर में फसे देखे गए तो  बलरई पुलिस और गोताखोरों ने एक किशोरी के शव को तो निकाल लिया, मगर दूसरा युवक का शव तेज रफ्तार में नहर में  आगे बह गया। इससे हड़कंप कट गया, तो पुलिस क्षेत्राधिकारी  अतुल प्रधान की सुरक्षा में तैनात गारद जसवंत सिंह  नहर में शव का पीछा करने के लिए कूद गया और उसने पुल से करीब 1 किलोमीटर आगे तक तैरकर जाकर  शव को नहर से निकालने में सफलता प्राप्त कर ली।                उसकी इस बहादुरी पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने आगामी 15 अगस्त को उसे बहादुरी पुरस्कार देने के लिए वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा को पत्र लिखा है।
_____
  फोटो:- बहादुर पुलिस गारद जसवंत सिंह

Related Articles

Back to top button