ऑनलाइन वीडियो बनाते हुए जहर खाकर जान दी
भरथना, इटावा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सरैया के एक युवक अजय सविता 22 वर्ष पुत्र बलराम सविता ने पंजाब के जनपद जालंधर पहुँचकर ग्राम नराला में ऑनलाइन वीडियो बनाते हुए जहर खाकर जान दे दी। ऑनलाइन लाइव जहर खाने का वीडियो देख
घटनास्थल के निकट रह रहे युवक के रिश्तेदार, परिजन और शुभचिंतकों में बुरी तरह हड़कम्प के साथ हाहाकार मच गया। जिस पर आनन-फानन में कुछ लोगों ने घटनास्थल पहुँचकर गम्भीर बेसुध युवक को इलाज हेतु जालंधर के नराला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान युवक की तड़पते हुए दर्दनाक मौत हो गई। उक्त वीडियो वायरल के जरिये युवक के पैतृक गांव सरैया (भरथना) के परिजनों/रिश्तेदारों को घटना के बाद मौत की जैसे ही सूचना मिली, परिजन/रिश्तेदार जनपद जालंधर के लिए रवाना हो गए। जो शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे नराला पहुँच गये।
मृतक युवक अजय सविता के बड़े भाई दीपू सविता व ग्राम प्रधान होम सिंह शाक्य ने बताया कि मृतक अजय अपने पिता बलराम सविता का चौथे नम्बर का छोटा बेटा था। बीते 10 दिन पूर्व ही पंजाब के जालंधर में प्राइवेट नौकरी करने गया था। ग्राम प्रधान श्री शाक्य के अनुसार वायरल वीडियो में अजय सविता ने शुक्रवार की दोपहर ऑनलाइन वीडियो बनाते हुए सल्फास की जहरीली गोलियों का सेवन किया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।