सांसद ने भरथना में गोमती, फरक्का ट्रेन के ठहराव की मांग की
भरथना, इटावा। बीते कई वर्षों से आम जनमानस द्वारा की जा रही माँग के आधार पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री/क्षेत्रीय सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के प्रयास उपरान्त रेल मंत्रालय भारत सरकार ने भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती व फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा के हस्ताक्षरयुक्त दिनांक 28-07-2023 को जारी स्वीकृत पत्र के आधार पर दिल्ली-हावडा रेलमार्ग स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर 13413/14-13483/84 फरक्का एक्सप्रेस (मालदा टाउन-दिल्ली) व 12419/20 गोमती एक्सप्रेस (नई दिल्ली-लखनऊ) ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। हालांकि ट्रेन ठहराव सम्बन्धी उक्त स्वीकृत पत्र में ट्रेनों के ठहराव की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। भरथना रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होने के बाद नगर व क्षेत्रीय यात्रियों को कानपुर, लखनऊ, दिल्ली सहित अन्य महानगरों तक आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी। जनहित की उक्त खबर सुनकर नगर व क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह आ गया है।
दोनों नई ट्रेनों सहित कोरोना काल में बन्द हुई मुरी, महानन्दा, संगम, लिंक एक्सप्रेस ट्रेनों के भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव के सम्बन्ध में बीते करीब एक पखवारा पहले रेलमंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव से क्षेत्रीय सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया ने भेंटवार्ता कर एक ज्ञापन पत्र सौंपा था। साथ ही नगर के कुछ समाजसेवियों द्वारा भी उक्त सभी ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में रेल मंत्रालय समेत विभागीय उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भी भेजे गये थे।