पेड़ पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण भी जरूरी है- चीनी
ऊसराहार, इटावा। जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है ये बातें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव चीनी ने अमथरी में वृक्षारोपण के दौरान कही। उच्च प्राथमिक विद्यालय अमथरी ताखा इटावा के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख विधायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार चीनी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।उन्होंने ग्राम प्रधान को बाउंड्री वॉल बनाने और जल भराव रोकने के लिए प्रांगण में मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए।विद्यालय प्रधानाध्यापक विकास यादव द्वारा अभिभावक व बच्चो को बताया गया की जब तक पौधे बड़े न हो जाए तब तक उनकी देखभाल करे।इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवराज सिंह, एआरपी अनिल दुबे ,ब्लॉक पीटीआई अवधेश सिंह राठौर, हरेंद्र सिंह , शशांक सक्सेना , अंबरीश तिवारी , प्रभात कुमार ,आनंद कुमार, संजय कुमार व बच्चे उपस्थित रहे।