रैन बसेरा की सुरक्षा के लिए मंसूरी समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
इटावा। मंसूरी समाज द्वारा भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन को आवंटित पक्का तालाब नार्मल स्कूल के समीप रेन बसेरा, मुसाफिरखाना के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा को सौंपा गया।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष हाजी मुईनु्दीन मंसूरी व महासचिव शफी अहमद मंसूरी ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2005 में नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन इटावा के नाम रेन बसेरा/मुसाफिरखाना के लिए नार्मल स्कूल के समीप पक्का तालाब इटावा में एक भूमि आवंटित की गई थी। तत्समय संस्था के अध्यक्ष स्व. हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी व महासचिव शफी अहमद थे। भूमि आवंटन के उपरान्त स्व. हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी साहब ने बदनीयति से अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियमों के विपरीत बिना किसी भी प्रकार से चुनाव कराये बाला बाला एवं अवैध तरीके से अपने पुत्रों, दामादों एवं परिवारीजनों को उक्त संस्था का पदाधिकारी एवं सदस्य नामित कर कमेटी रजिस्ट्रेशन हेतु डिप्टी रजिस्ट्रार, कानपुर मण्डल कानपुर के यहां प्रस्तुत की। जब इस संबंध में कमेटी के असली पदाधिकारियों व सदस्यों को जानकारी हुई तब दिनांक 30.04.2016 को कमेटी के असली पदाधिकारी व सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार, कानपुर मण्डल कानपुर से मिलकर सत्य से अवगत कराया जिस पर डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा अपने पत्र 3767 (11) दिनांक 07.10.2016 के माध्यम से उप जिलाधिकारी इटावा को निष्पक्ष जांच हेतु इटावा भेज दिया तब से वाद संख्या 1476/2017 उप जिलाधिकारी इटावा के यहां विचाराधीन है। वर्तमान में कमेटी का नवीनीकरण न होने की स्थिति में भी उक्त भूमि पर पूर्व अध्यक्ष के परिवारीजन अवैध कब्जा कर कार पार्किंग, टैक्सी चार्जिंग प्वाइंट, अवैध खोखे रखवाकर लगभग 50-60 हजार रुपये प्रति माह की अवैध आमदनी कर निजी लाभ ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस बीच हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी साहब का दिनांक 20.01.2020 को इन्तिकाल हो गया। उनके इन्तिकाल के बाद मंसूरी समाज द्वारा विधिवत रूप से दिनांक 18 जून 2023 को नई कमेटी का गठन किया गया गया जिसमें हाजी मुईनुद्दीन मंसूरी को अध्यक्ष व शफी अहमद मंसूरी को महासचिव चुना गया। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मांग की कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने एवं हाजी मुईनुद्दीन मंसूरी की अध्यक्षता में गठित नई कमेटी को उक्त भूमि की देखरेख व कार्य करने के लिए सौंपने की मांग की।
साथ ही महासचिव शफी अहमद मंसूरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा को एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने स्व. हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी के पुत्र मो. शाहिद उर्फ लड्डन, गुफरान अहमद उर्फ बब्लू तथा फुरकान पुत्र शकील अहमद द्वारा आये दिन मारने पीटने तथा जाने से मारने की धमकी देने की शिकायत कर सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में हाजी मुईनुद्दीन मंसूरी अध्यक्ष, शफी अहमद मंसूरी महासचिव, शकील मंसूरी, मो. अजीज मंसूरी, मो. अख्तर मंसूरी, सतीक मंसूरी, मो.अनीस मंसूरी, मो. असर मंसूरी, मुख्तार अहमद उर्फ बंटी मंसूरी, मो. ईशान मंसूरी, नूरैन मंसूरी, मो. अरशान मंसूरी, राजू मंसूरी, तसलीम मंसूरी, हनी चौधरी मंसूरी, शाहनवाज मंसूरी, हाजी फहीम मंसूरी, नसीम मंसूरी, नदीम मंसूरी, इसरार मंसूरी उर्फ टिंकू, मुन्नू चौधरी मंसूरी मौजूद रहे।