ग्रेटर नोयडा में आयोजित हो रहा है “यू०पी० इण्टरनेशनल ट्रेड शो”

ग्रेटर नोयडा में आयोजित हो रहा है “यू०पी० इण्टरनेशनल ट्रेड शो
इटावा 21 जुलाई, 2023 – उप आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सुधीर कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 21 से 25 सितम्बर 2023 के मध्य इण्डिया एक्सपो सेन्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोयडा में यू०पी० इण्टरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्तर प्रदेश के इस प्रथम आयोजन में हॉल नम्बर-9 में प्रदेश के उत्कृष्ट ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा हॉल नंबर-10 में एम०एस०एम०ई० एवं महिला उद्यमियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने ओ०डी०ओ०पी० प्रतिभागियों हेतु निर्देश निर्गत किए गए जो इस प्रकार हैं प्रत्येक स्टाल का साइज 9 वर्गमीटर है, प्रतिभागियों को ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आयोजनोपरान्त धनराशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी और स्टाल चार्जेज प्रति स्टाल रू0 74340=00 ( 18 प्रतिशत जी०एस०टी० सहित) निर्धारित है। उन्होंने एमएसएमई एवं महिता उद्यमियों के प्रतिभाग के संबंध में भी निर्देश निर्गत किए है हो इस प्रकार हैं प्रत्येक स्टाल का साइज 9 वर्गमीटर है, स्टाल चार्जेज प्रति स्टाल रू० 74340-00 ( 18 प्रतिशत जी०एस०टी० सहित) निर्धारित है। इसमें से प्रतिभागी द्वारा अपना प्रतिभाग सुनिश्चित कराने हेतु प्रति स्टाल रू0 10000 (दस हजार मात्र) सम्बन्धित बैंक खाते में जमा करना होगा। स्टाल की अवशेष धनराशि में से प्रति स्टाल रू० 20000 आयोजक द्वारा तथा रू0 45000 का वहन विभाग द्वारा किया जायेगा। धनराशि जमा करने हेतु खाते का विवरण निम्नवत है-
बेनिफिशियरी नाम – इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड, बैंक का नाम- फेडरल बैंक, चालू खाता 13400200032149, आईएफएससी कोड- FDRL0001340, शाखा का नाम- नोएडा यूपी उक्त ट्रेड शो में भाग लेने के इच्छुक ओडीओपी उद्यमी / एमएसमई इकाइयों / महिला उद्यमी कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एस०डी० फील्ड इटावा में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button