पक्का बाग में जलभराव की समस्या
इटावा। अर्जुननगर पक्काबाग क्षेत्र में जलभराव की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है वर्षा काल में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है पक्का बाग क्षेत्र की स्टेट बैंक वाली गली, स्टार्क जिम वाली गली, व लक्ष्मी गैस गोदाम वाली गली के निवासियों के लिए इस समय बहुत ही समस्याएं हैं वर्षा काल में इन गलियों की नालियां जगह-जगह ब्लॉक हो जाने के कारण गलियों में गंदा पानी भर जाता है इस क्षेत्र की गलियों एवं सड़कों का निर्माण जल निकास के मानकों के अनुकूल नहीं है स्टेट बैंक एवं स्टार्क जिम बाली गली की नालियों का ढाल नियम विरुद्ध सड़क पर बने मुख्य नाले की तरफ ना होकर ढाल विपरीत दिशा में है जिससे घरों का पानी सड़क पर बने मुख्य नाले में न जाकर मुख्य नाले का ही पानी गलियों की नालियों में भर जाता है जिससे गलियों में पानी भरा रहता है यहीं स्थित लक्ष्मी गैस गोदाम वाली गली की भी है जल निकास की इस व्यवस्था के खिलाफ जनता ने अनेकों शिकायतें भी की है जिससे विभागीय जांच से भी पता चलता है कि इन गलियों के निर्माण में मानकों का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से कार्य किया गया है। समाजसेवी दीपक राज ने इस समस्या के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।