सडक सुरक्षा को लेकर बच्चो ने चलाया जागरूकता अभियान
ऊसराहार, इटावा। जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राजेश कुमार ने सड़क सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम को संचालित करने के निर्देश है। जिसके अंतर्गत दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक जिले के समस्त ब्लाको के परिषदीय द्यिालयों मे सड़क सुरक्षा पखवांडा मनाया जाएगा । ब्लॉक ताखा के उच्च प्राथमिक विद्यालय न पंछी में जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार त्रिपाठी ने कहा बच्चों से कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हम सबको जागरुक रहना है। लापरवाही के कारण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में बहुत से लोगों की मौत होती है। इसलिए शासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है है। कम्पोजिट विद्यालय बकौली में ब्लॉक स्काउट मास्टर ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकलवाई और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर छात्रों और आम जनों को जागरूक किया। प्राथमिक विद्यालय नगला दुली में सुनील कुमार ने सड़क के अंतर्गत यातायात के नियमों की बच्चो और अभिभावको को जानकारी दी।उच्च प्राथमिक विद्यालय अमथरी में विकास यादव, कंपोजिट विद्यालय नगला पछाय में प्रदीप बाबू पुनीत यादव बालक राम ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर ,पुरबिया टोला,सतीमोहल्ला ,सारंगपुरा, करवा बुजुर्ग , विचारपुरा ,सराय भूपत, राजा बाग़ , मसनाई , विशुनपुरा ,अकबरपुर ,चकरनगर ,बकेबर, सहित समस्त विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस मौके पर अवधेश सिंह, दिनेश बाबू ,ओम प्रकाश, विनय तिवारी ,प्रदीप पाल, प्रदीप सिंह ,अमरीश तिवारी, अंजुल यादव, हरिचंद, अमित यादव, मौजूद रहे।