एसडीएम को जर्जर सडक का निरीक्षण करवाकर ज्ञापन सौंपा
भरथना, इटावा। पूर्णतया गढ्डों में तब्दील अत्यन्त जर्जर मण्डी समिति रोड का समय रहते निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो समस्त गल्ला आढती, व्यापारी आगामी 1 अगस्त से धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन हडताल करेगें। उक्त समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को जर्जर सडक मार्ग का निरीक्षण करवाकर एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री समेत चेयरमैन मण्डी परिषद, जिलाधिकारी व स्थानीय अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सडक निर्माण की माँग की।
मंगलवार की दोपहर आढती व्यापार मण्डल बेलफेयर एसोसियेशन नवीन मण्डी स्थल भरथना के तत्वाधान में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि ऊसराहार-विधूना मार्ग को जोडने वाला मण्डी समिति मार्ग बीते कई वर्षों से अत्यन्त जर्जर व ऊबडखाबड अवस्था में है। जबकि उक्त मार्ग पर अनाज से भरे भारी-भारी वाहनों का आवागमन होता है। गढ्डों में तब्दील सडक होने के कारण कई बार वाहन असन्तुलित हो पलटकर क्षतिग्रस्त भी गये हैं। जिससे किसानों व व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। साथ ही बरसात के दिनों में जलभराव होने से उक्त समस्या और अधिक विकराल रूप धारण कर लेती है। व्यापारियों ने बताया कि उक्त सडक मार्ग के निर्माण के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों व शासन-प्रशासन को अवगत कराया, बाबजूद सडक निर्माण न होने के कारण बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है। एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, मंत्री असित यादव, होम सिंह यादव, कमलेश यादव, नवरतन सिंह, बलराज यादव, देवेन्द्र यादव, शिवनाथ शाक्य, संजय वर्मा, रोहित यादव, संजीव पोरवाल, शरद पोरवाल, वीरेन्द्र शाक्य, राकेश गुप्ता सहित कई व्यापारियों ने मण्डी सचिव अनिल कुमार की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को ज्ञापन पत्र सौंप व मुख्यमंत्री, चौयरमैन मण्डी परिषद सहित स्थानीय अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सडक निर्माण कराये जाने की माँग की। साथ ही अगर समय रहते उक्त मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो समस्त गल्ला व्यापारी, आढती आगामी 1 अगस्त से धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन हडताल करेगें।