कला प्रतियोगिता का आयोजन

 

ऊसराहार, इटावा। ताखा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पेड़ पौधों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने पेड़ों की सुरक्षा और उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी को अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया और जागरूकता का संदेश दिया।

बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल ने सभी विद्यालयों को कला प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए।वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नगला दुली ताखा इटावा में बच्चों को पेड़ पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।एक दर्जन से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 5 के अंशुल शाक्य ने प्रथम स्थान , कक्षा 4 के अभिषेक शाक्य ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 5 की आशिकी शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन संकुल शिक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया।वन महोत्सव कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय को पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सभी विद्यालयों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण करना है और उनकी सुरक्षा भी करनी है।

Related Articles

Back to top button