सभी शिक्षक समय सारणी का नियमित प्रयोग करें- पटेल
ऊसराहार, इटावा। सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे,समय सारणी का नियमित प्रयोग करें,कायाकल्प के 19 पैरामीटर को संतृप्त करें ये बात बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल ने दीग संकुल के शिक्षकों की बैठक में कही।विकास क्षेत्र ताखा के दीग संकुल के शिक्षकों की बैठक कंपोजिट विद्यालय नगला पछाय में आहूत की गई। बीईओ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक नियमित और समय से विद्यालय पहुंचे,कायाकल्प के 19 पैरामीटर के जो कार्य कंपोजिट ग्रांट से संभव हो उनको पूरा कर ले और शेष कार्यों की कार्य योजना बनाकर ग्राम पंचायत का सहयोग लेकर पूर्ण करा ले, डीबीटी ऐप पर स्टूडेंट को स्त्यापित करें,6 से 14 आयु वर्ग का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो और ड्रॉप आउट बच्चों का नमांकन कर शारदा पर नामांकित करें। एआरपी अनिल दुबे ने निर्धारित एजेंडे पर चर्चा करते हुए कहा कि निपुण तालिकाओं पर बच्चों के नाम लिखकर उनकी दक्षताओं को अंकित करें।रीड अलोंग ऐप,दीक्षा ऐप,निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग करें।सभी संकुल शिक्षक अपने विद्यालय को अतिशीघ्र निपुण बनाए।बैठक में शिक्षक डायरी,विद्यालय प्रबंध समिति,वन महोत्सव सप्ताह,सड़क सुरक्षा,संचारी रोग आदि कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर संकुल शिक्षक अवधेश सिंह राठौर,विकास यादव,अजय कश्यप,सुधीर वर्मा,प्रदीप बाबू,मोहम्मद रफीक,शशांक सक्सेना,सुबोध कुमार,शोएब अजीम,जितेंद्र कुमार,विक्रम,चंद्रकांत, हरिकिशन,प्रभात यादव,देवेंद्र,अवधेश पाल,हरिश्चंद्र,पुनीत, बालकराम पुष्पेंद्र ममतेश समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।